तारपीन तेल पीने से 20 माह के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़का बालूमाथ मोहल्ले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में रखा तारपीन तेल गलती से पी लेने से 20 माह के मासूम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बड़का बालूमाथ निवासी बैजनाथ गंझू का 20 माह का पुत्र रितिक राज घर में खेलते-खेलते गलती से तारपीन तेल को पानी समझकर पी गया। तेल पीते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी सांस अटकने लगी। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में बच्चे को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉ० सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बच्चे को रांची रिम्स रेफर कर दिया। लेकिन, रांची ले जाने के दौरान बीजूपाड़ा के पास ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.