उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लातेहार के छठ घाटों का निरीक्षण

लातेहार - आगामी छठ महापर्व को लेकर आज उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा लातेहार नगर क्षेत्र के चटनाही, डुरुआ छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में घाटों पर चल रहे सफाई कार्य, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा प्रबंध तथा यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी घाटों की साफ-सफाई, चेंजिंग रूम निर्माण, बेरिकेडिंग, डेंजर जोन की पहचान, विद्युत व्यवस्था और पहुंच पथ की मरम्मती समय पर पूरी की जाए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर ली जाएँ। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को घाटों पर CCTV कैमरे लगाने, अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, तथा आपदा-प्रबंधन टीम को मुस्तैद रखने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती तथा यातायात प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि “छठ महापर्व जनआस्था का प्रतीक है, इसे शांति एवं श्रद्धा के साथ संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।” पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष गश्ती दल एवं निगरानी टीम तैनात रहेगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, नगर प्रशासक, नगर पंचायत लातेहार राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अंचल अधिकारी लातेहार, थाना प्रभारी, संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर -  मो० अरबाज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.