बालूमाथ में धूमधाम से मनाई गई काली पूजा,भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा वातावरण

बालूमाथ : प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर में युवा क्लब द्वारा माँ काली की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा और उत्साह के साथ काली पूजा धूमधाम से मनाई गई। पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया था, जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। पंडित दीपक मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ माँ काली की पूजा-अर्चना कराई। पूजा आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष विक्रांत कुमार, विजय गुप्ता, राजेश साव, विपिन बिहारी गुप्ता, विशाल कुमार, राहुल कुमार, मोनू कुमार, पिंकू पासवान, अनमोल अग्रवाल, सुनील आर्या समेत कई सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।भक्तों के मनोरंजन के लिए मंगलवार की रात भोजपुरी गायिका सोनम यादव के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

वहीं,बालूमाथ प्रखंड के चमातू ग्राम में सीसीएल परिवार की ओर से भी भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीएम निपेंद्रनाथ ने पूजा-अर्चना में भाग लिया। पूजा के बाद भंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी एस. सतनारायण, सीसीएल कर्मी अनमोल कुमार, सूरज कुमार, भूपेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.