दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवक घायल, दो रिम्स रेफर

बालूमाथ- एकीकृत प्रखंड क्षेत्र में  दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना बालूमाथ-चंदवा एनएच-22 पर ब्लॉक के समीप ओवरब्रिज के पास घटी। जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटाड़ निवासी मोहम्मद नजीर उम्र 26 वर्ष पिता मोहम्मद आलम अपने घर से मोटरसाइकिल में सवार होकर बालूमाथ आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अल्ट्रो कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोहम्मद नजीर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। 

वहीं दूसरी घटना बरियातू थाना क्षेत्र के बारिखाप ग्राम के समीप घटी। बताया गया कि बरियातू थाना क्षेत्र के फूलसु गांव निवासी मोहम्मद जाहिद उम्र 22 वर्ष वर्ष पिता स्वर्गीय मनोवर एवं मोहम्मद दिलनवाज उम्र 18 वर्ष पिता मोती रहमान मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच बारिखाप के समीप तीखी मोड में  अनियंत्रित हाईवा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दोनों युवक निजी कार्य कर बालूमाथ से वापस अपने घर जा रहे थे।

मो० अरबाज  बालूमाथ 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.