बालूमाथ में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, बाजारों में दिखी रौनक

बालूमाथ- प्रखंड मुख्यालय बालूमाथ में दीपों का त्योहार दीपावली बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों और दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों, झालरों और दीपों से सजाया। शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

शाम ढलते ही पूरा बालूमाथ रोशनी से नहा उठा। घर-घर में दीपक जलाए गए और मिठाइयों की खुशबू से माहौल महक उठा। बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मिठाई, सजावटी सामान और पटाखों की दुकानों पर दिनभर रौनक बनी रही। पूजा के लिए लक्ष्मी जी की मूर्तियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। त्योहार पर महंगाई का असर कम नजर आया लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की। वहीं, बच्चों और युवाओं ने पटाखे फोड़कर दीपावली की खुशी का इजहार किया। रात देर तक आसमान रंगीन रोशनी से जगमगाता रहा और जगह-जगह आतिशबाजी होती रही। पूरे बालूमाथ क्षेत्र में दीपावली का उल्लास देखते ही बनता था रोशनी, खुशियां और उत्साह ने हर गली और चौक को जगमगा दिया।

मो० अरबाज  बालूमाथ 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.