मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, तीन युवक घायल, एक रिम्स रेफर

बालूमाथ- मंगलवार देर शाम बालूमाथ लातेहार मुख्य पथ पर ओल्हेपाट ग्राम के समीप एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रंजीत गंझू उम्र 18 वर्ष पिता बिनु गंझू, रविंद्र उरांव उम्र 16 वर्ष वर्ष पिता बचन उरांव एवं प्रदीप तुरी उम्र 17 वर्ष पिता विनोद तुरी तीनों ग्राम सेरक, थाना बालूमाथ निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक पकरी ग्राम में आयोजित जतरा मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ओल्हेपाट के पास उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं, रविंद्र उरांव की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
मो० अरबाज | बालूमाथ
No Previous Comments found.