छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर, करमाचुआं किनामाड छठ घाट समिति द्वारा होगा गंगा आरती का भव्य आयोजन
लातेहार : करमाचुआं: श्री सूर्य नारायण पूजा समिति करमाचुआं किनामाड छठ घाट समिति के सचिव विशाल भास्कर ने जानकारी दी कि इस वर्ष छठ महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु सुगमता से पूजा-अर्चना कर सकें। इस अवसर पर बनारस से आए पंडित जी के द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा, जो इस वर्ष के मुख्य आकर्षणों में से एक रहेगा। विशाल भास्कर ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाएं। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष नरेंद्र पांडे, संयुक्त सचिव रामकुमार मिस्त्री, चंद्र मोहन मिस्त्री, सदस्य मिसाल कुमार, विमल राम, मंत्री अश्वनी पांडे, राहुल कुमार तथा मीडिया प्रभारी निहित कुमार उपस्थित रहे। समिति ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, प्रकाश और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था करने की बात भी कही।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.