झारखंड आंदोलन में शामिल मुस्लिमों को अधिकार से वंचित किया जा रहा: एस अली।

लातेहार : मुस्लिम समुदाय के न्याय अधिकार से जुड़े मामलों को लेकर लातेहार जिला के करकट मदरसा कदरिया जमाल ए रजा में अंजुमन इस्लामिया और तंजीम ए उलमे ए अहले सुन्नत के द्वारा आयोजित महाबैठक को सम्बोधित करते मुख्या अतिथि आमया व झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को संयुक्त बिहार में प्राप्त अधिकारों को झारखंड में छीना जा रहा है,झारखंड सरकार के निर्देश पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2003 से 2023 दी गई आलिम-फाजिल डिग्री की मान्यता शिक्षा विभाग समाप्त करने पर तुला है, जिसके कारण सहायक आचार्य  बहाली में शामिल आलिम डिग्री वालों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया, वही माध्यमिक आचार्य बहाली में फाजिल डिग्री वालों को शामिल नही किया गया, इससे पहले भी शिक्षा विभाग ने 543 उर्दू स्कूलों का स्टेटस छीनकर सामान्य विद्यालय बना दिया,  बिहार से मिले 4401 उर्दू सहायक शिक्षक के पदों में रिक्त 3712 पदों को सरेंडर कर सहायक आचार्य नाम कर ग्रेड पे आधा कर दिया गया, राज्य में हुए 68 माॅबलींचिग को रोकने के लिए सदन से पारित भीड़ नियंत्रण रोकथाम बिल संशोधन कर लागू नही किया गया, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में अल्पसंख्यक के लिए बजट नही रहता, उत्तर प्रदेश के तर्ज पर भैंस वंसीय पशुओं के स्लॉटर का अनुमति नही मिल रहा, बनुकर एवं टेलरिंग समितियों को कपड़ों का सरकारी कार्य नही दिया जाता, सरकारी भूमि पर सदियों से स्थापित मुस्लिम धार्मिक स्थलों को भूमि पट्टा निर्गत नही किया जा रहा, सरकारी एवं नीजि बहालियों में आबादी के अनुसार मुस्लिम युवको भागीदारी नही मिलता। उन्होंने कहा कि झारखंड का 25 साल पूर्ण हो गया लेकिन झारखंड अलग राज्य आंदोलन में शामिल झारखंडी मुस्लिम को संवैधानिक अधिकार नही मिला,हेमंत सोरेन सरकार सभी मामलों को हल जल्द करे अन्यथा विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के हर जिला में समुहिक प्रदर्शन किया जाएगा। महाबैठक की अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया लातेहार के संरक्षक शमसुल होदा ने और संचालन कारी बरकत उल्लाह रिज़वी ने की।

बैठक को अंजुमन इस्लामिया लातेहार के अध्यक्ष अफताब आलम,सचिव रिजवान अली,मदरसा शिक्षक संघ के सचिव फजलूल कदीर, मुफ्ती मोदस्सिर आलम अमजदी, मुफ्ती मोहसिन आजम,कारी जावेद,मौलान रियाजउद्दीन,कारी इरफान रजा, मौलान फैजान रजा, आमया संगठन के संगठन प्रभारी जियाउद्दीन अंसारी, सद्दाम खान,वारिस अंसारी,अख्तर अंसारी, डां कोनेन, सरताज आलम, मेराजुल हक,लाडले खान,बेलाल अहमद,अयुब अंसारी,अलीमुद्दीन अंसारी,मास्टर रशीद, इस्माइल अंसारी, मौलान नजीर, एहसान अंसारी एवं जिला व प्रखंड के उलमा,दानिश्वर,सदर सेक्रेट्री मौजूद थे।

रिपोर्टर -  बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.