निःशुल्क मोतियाबिंद सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर,लायंस क्लब करेगा मरीजों का रांची तक आवागमन
लातेहार - चंदवा रामकृष्ण मिशन आश्रम रांची, लायंस क्लब चंदवा एवं रांची लाइंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 14 दिसंबर 2025, दिन रविवार को चंदवा के प्रतिष्ठित साई नर्सिंग होम में निःशुल्क मोतियाबिंद सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में बाहर से आए विशेषज्ञ नेत्र तकनीशियन द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की जाएगी और ऑपरेशन योग्य मरीजों को चिन्हित किया जाएगा। जांच के दौरान यदि आंख की स्थिति, ब्लड प्रेशर एवं शुगर सामान्य पाए जाते हैं, तो ऐसे सभी मरीजों का ऑपरेशन रांची स्थित लायंस क्लब द्वारा संचालित अस्पताल निरामया में निःशुल्क किया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले मरीजों को पहचान हेतु फोटो पहचान पत्र, राशन कार्ड या आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। मरीजों को रांची ले जाने एवं वापस चंदवा लाने की संपूर्ण व्यवस्था लायंस क्लब चंदवा के सचिव निर्मल कुमार भारती द्वारा की जाएगी। किसी भी मरीज को शिविर में शामिल कराने या अन्य जानकारी हेतु इच्छुक व्यक्ति 7970695688 पर निर्मल कुमार भारती से संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी लायंस क्लब चंदवा रोरिंग के सचिव निर्मल कुमार भारती ने दी।
रिपोर्टर - बब्लू खान

No Previous Comments found.