लातेहार सदर अस्पताल में मरीजो से व्यवस्था देने के नाम पर पैसे की मांग किए जाने वाले अस्पताल कर्मी पर जांच कर दोषी पर कार्रवाई हो:प्रतुल शाहदेव
लातेहार : लातेहार भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड के मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री और लातेहार उपायुक्त को एक्स हैंडल पर कहा है कि लातेहार जिले के सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्था इन दिनों बहुत ही बिगड़ गई है ।श्री शाहदेव ने कहा है कि लातेहर सदर अस्पताल में जहां गरीब असहाय और मजबूर तबके के लोग अपना इलाज करने आते हैं तो लातेहार सदर अस्पताल में दलालों के द्वारा मोटी रकम की उगाही की जाती है। वहीं इसमें शामिल लातेहार सदर अस्पताल कर्मी भी रहते हैं।
प्रतुल ने कहा कि सोमवार को यह वाकया देखने को मिला और लातेहार के ही होटवाग के रहने वाले एक आदिवासी परिवार का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा था। डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन करने के बाद पेशेंट रंजू कुमारी पति देव प्रसाद उरांव बायोप्सी जांच करने को लेकर ₹7000 की मांग की गई। वहीं यह आरोप मरीज की माँ रानी देवी ने लगाई है। पैसा नहीं देने पर बायोप्सी जांच सिस्ट को बोतल में बंद किए हुए। अस्पताल कर्मी जो ओटी असिस्टेंट दीपक कुमार परिजन को वापस दे दिया। यह दुर्भाग्य है कि यह अबुआ सरकार में झारखंड राज्य के आदिवासी मूलवासियों का इलाज एक सरकारी अस्पताल में पैसे देने पड़ रहे हैं और पैसा नहीं दिया जा रहा है तो इलाज भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति को राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन जांच कर कानूनी कार्रवाई करें और उसे सेवा से मुक्त करें ताकि राज्य के अंदर मूलवासी आदिवासी का स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कोई भी व्यक्ति नहीं कर सके।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.