चटुआग राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रथम और द्वितीय वर्ग के 34 छात्र छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण

चंदवा : शिक्षा विभाग के निर्देश पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटुआग के वर्ग प्रथम और द्वितीय कक्षा के 34 छात्र छात्राओं के बीच पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, प्रभारी प्रधानाध्यापिका रुपाली सुमन ने संयुक्त रूप से दो - दो सेट में पोशाक, एक सेट स्वेटर और एक सेट जूता मौजा का वितरण किया, पोशाक पाकर बच्चे काफी खुश दिखाई दिए।

      पंसस अयुब खान ने अभिभावकों से अपील कि इस ठंढ में बच्चे पोशाक और जूता मौजा पहनकर नियमित स्कूल भेजें, कहा कि सरकार समय - समय पर शिक्षा से जुड़ी सामग्री छात्र छात्राओं दे रही है, इसलिए अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, विद्यालय में छात्र छात्राओं की शत - प्रतिशत उपस्थिति के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही है, सरकार बच्चों को एमडीएम, छात्रवृत्ति, स्कूल बैग, स्कूल कीट और पाठ्य पुस्तक दे रही है, बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल आ रहे थे, करीब एक सप्ताह से घने कोहरे के साथ ही ठंड अधिक बढ़ गई है ऐसे में ठिठुरते बच्चों को पोशाक स्वेटर जुता मौजा उपलब्ध करा दिए जाने से ठंड में उन्हें काफी राहत मिलेगी।
       प्रभारी प्रधानाध्यापिका रुपाली सुमन ने कहा कि बच्चों की शिक्षा ग्रहण कराने के साथ साथ ठंढ से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है, बच्चे जब भी विद्यालय आएं पोशाक स्वेटर पहनकर ही आएं, मौके पर सुनीता देवी, अंजली देवी व अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.