मोटरसाइकिल से गिरकर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
बालूमाथ : बालूमाथ-पांकी मुख्य सड़क पर झाबर ग्राम स्थित उच्च विद्यालय के समीप सोमवार देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक कुमार उम्र 16 वर्ष पिता सुखर तुरी, ग्राम पीरी (हजारीबाग) निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दीपक अपने दोस्त कमलेश कुमार (निवासी पांकी) के साथ मोटरसाइकिल से पांकी जा रहा था। इसी दौरान झाबर स्कूल के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि दीपक बालूमाथ के अमर स्वीट्स होटल में काम करता था। जबकि उसका दोस्त कमलेश लक्ष्मी स्वीट्स होटल में कार्यरत है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है।
रिपोर्टर : मो० अरबाज

No Previous Comments found.