अधूरे अस्पताल के निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लिखा पत्र
बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत अस्पताल भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने पूर्व मंत्री सह पार्टी के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो को पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड परिसर में अस्पताल निर्माण हेतु भूमि पूजन किए जाने के लगभग डेढ़ साल बाद भी मॉडल अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। केवल चार फीट तक कॉलम (पिलर) का कार्य कर छोड़ दिया गया है। जिसके बाद से निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है। यह भूमि पूजन 17 दिसंबर 2023 को लोकसभा सांसद सुनील कुमार सिंह एवं स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम के द्वारा किया गया था। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में बालूमाथ अस्पताल अत्यंत जर्जर स्थिति में संचालित हो रहा है। एक ही हॉल में मरीजों का इलाज, दवा वितरण एवं मरीजों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अस्पताल की अव्यवस्था के कारण क्षेत्र की जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। झामुमो ने मांग की है कि जनहित को देखते हुए बालूमाथ अस्पताल भवन निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कराया जाए। ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। पत्र के माध्यम से यह भी आश्वस्त किया गया कि इस कार्य के लिए बालूमाथ प्रखंडवासी सदैव आभारी रहेंगे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज

No Previous Comments found.