फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार, आत्मसमर्पण का निर्देश
बालूमाथ : बालूमाथ थाना कांड संख्या 22/2023 से संबंधित मामले में फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मामला धारा 379/414 आईपीसी, 30(ii) कोल माइंस एक्ट, 21 एमएमडीआर एक्ट एवं 13 जेएम एक्ट 2017 से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार अभियुक्त अमन कुमार गुप्ता, पिता बृजलाल प्रसाद गुप्ता, निवासी गोबरी टोला, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार के आवास पर न्यायालय के आदेश के आलोक में विधिवत इश्तिहार चिपकाकर तामीला की गई। इस संबंध में अमरवाड़ीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा ने बताया कि न्यायालय के निर्देशानुसार अभियुक्त के घर इश्तिहार चिपकाया गया है। उन्होंने कहा कि अभियुक्त को एक माह के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में अभियुक्त की संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई के दौरान पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा सहित सशस्त्र बल के जवान मौके पर मौजूद थे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज

No Previous Comments found.