मुखिया ने बालूमाथ की समस्याओं को लेकर सांसद को लिखा पत्र

बालूमाथ : बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहरा ने पंचायत क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर सांसद कालीचरण सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में बालूमाथ पंचायत की आबादी 12 हजार बताते हुए कई गंभीर और लंबे समय से लंबित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। पत्र में मनरेगा मजदूरी दर काफी कम और भुगतान में लगातार देरी हो रही है, जिससे मजदूरों का पलायन दूसरे राज्यों में हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को अब तक आवास नहीं मिल पाया है। बालूमाथ थाना चौक से बड़का बालूमाथ तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान में हो रही देरी से भी ग्रामीण परेशान हैं। स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब है, जहां महिला डॉक्टर, एएनएम, दवाइयों और बेड की भारी कमी है। स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन तक नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत बना पानी टंकी भी खराब अवस्था में है। पंचायत में साफ-सफाई के लिए कोई स्थायी कर्मी नहीं है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है किसानों को लैंपस में खरीद-बिक्री में परेशानी हो रही है। पंचायत क्षेत्र में डीप बोरिंग और बड़े तालाब के अभाव में सिंचाई की सुविधा नहीं है। पत्र में एनएच-22 से गुजरने वाले भारी वाहनों द्वारा कोयला ढुलाई से लगातार दुर्घटनाएं। प्रदूषण और भय का माहौल बने रहने की बात कही गई है। भारी वाहनों के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में भी कठिनाई हो रही है। इसके अलावा बालूमाथ से सटे चेताग जाने वाले रास्ते में रोड में नाली नहीं होने से गंदे पानी का जमाव बना रहता है।

पंचायत प्रतिनिधि ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में सीसीएल की मौजूदगी के बावजूद न तो बेहतर स्कूल है और न ही अस्पताल। टोरी से शिवपुर वर्षों पहले बिछी रेल लाइन का उपयोग आज तक यात्री सुविधा के लिए नहीं किया गया है। बल्कि केवल कोयला ढुलाई तक सीमित है। मुखिया ने सांसद से हस्तक्षेप कर इन सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। ताकि पंचायत क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें और क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.