चंदवा में जर्जर सड़क की हुई मरम्मत, झामुमो के पहल पर अंचल अधिकारी ने दिखाई तत्परता

चंदवा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग केश्वर बांध के पास जर्जर हो चुकी सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर चंदवा अंचल अधिकारी श्री सुमित झा को आवेदन सौंपा गया था। आवेदन में बताया गया था कि सड़क अत्यंत खराब होने के कारण वाहनों के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अंचल अधिकारी श्री सुमित झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज उक्त सड़क की मरम्मती कार्य को संपन्न कराया। सड़क की मरम्मत हो जाने से स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने राहत की सांस ली है, वहीं दुर्घटनाओं की संभावनाओं में भी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस जनहितकारी कार्य के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार की ओर से चंदवा अंचल अधिकारी श्री सुमित झा के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया है। साथ ही डीपीएम स्ट्रक्चर महोदय को भी सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि पार्टी सदैव जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाती रहेगी।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.