जिरहूल मेनेटरी पैड उत्पादन यूनिट के निरंतर संचालन हेतु उपायुक्त से सहयोग की मांग
लातेहार : लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत चकला गांव में संचालित फूल स्वयं सहायता समूह के जिरहूल मेनेटरी पैड उत्पादन यूनिट के निरंतर संचालन, विस्तार एवं विपणन को लेकर समूह की महिलाओं ने माननीय उपायुक्त, लातेहार से सहयोग एवं मार्गदर्शन की मांग की है।महिलाओं ने बताया कि इस यूनिट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (MHM) को बढ़ावा देना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ना है। यह पहल भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत निर्धारित विषयों के अनुरूप है। चकला पंचायत की मुखिया रंजिता एक्का के मार्गदर्शन में स्थानीय महिलाओं द्वारा इस यूनिट का संचालन किया जा रहा है।यूनिट की स्थापना के समय हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सफलता कोल माइंस एवं फूल स्वयं सहायता समूह के बीच दो वर्षों के सहयोग का एकरारनामा हुआ था, जिसकी अवधि मार्च 2016 में समाप्त हो रही है। प्रारंभ में 10 महिलाओं द्वारा यूनिट का संचालन शुरू किया गया था, जो आज बढ़कर 12 महिलाओं को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करा रहा है, जबकि अन्य महिलाएं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रही हैं।हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं Asian Institute for Sustainable Development (AISD), रांची द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण, कच्चे माल, वित्तीय सहायता तथा विपणन सहयोग प्रदान किया गया।साथ ही, चंदवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों, विद्यालयों एवं आवासीय विद्यालयों में किशोरियों और महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।महिलाओं ने उपायुक्त से कच्चे माल की उपलब्धता, विपणन सहयोग तथा सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से जिरहूल मेनेटरी पैड के उपयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया है। उनका विश्वास है कि जिला प्रशासन के सहयोग से यह यूनिट और अधिक सशक्त होकर जिले की महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका का प्रभावी साधन बनेगी। आवेदन देने पहुंचे महिलाओं में प्रमिला कुमारी,चकला पंचायत रंजीत एक्का मुखिया , सविता देवी, आशा देवी,कनक देवी, संपत्ति देवी, बेबी देवी, मालती देवी, पुष्पा कुमारी, सीमा कुजूर, सुलेख देवी, मंजू देवी, पूनम कुमारी सिंह, सहित लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.