चंदवा प्रखंड में तीन वर्षों से नहीं बना प्रखंड स्तरीय स्थायी समिति, उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग

लातेहार :  चंदवा प्रखंड में प्रखंड स्तरीय स्थायी समिति का गठन बीते तीन वर्षों से लंबित रहने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चंदवा प्रखंड उपप्रमुख अश्विनी कुमार मिश्रा ने उपायुक्त, लातेहार को आवेदन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन में उल्लेख किया गया है कि चंदवा प्रखंड में अब तक प्रखंड स्तरीय स्थायी समिति का गठन नहीं हो सका है। इस बाबत प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों की ओर से पूर्व में भी एक आवेदन देकर प्रखंड समिति के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंदवा को आग्रह किया गया था। इसके तहत 1 जनवरी 2025 को भी आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

उपप्रमुख ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस महत्वपूर्ण स्थायी समिति के गठन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया जाए, ताकि प्रखंड स्तर पर विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय स्थायी समिति का गठन न होने से पंचायत समिति सदस्यों एवं प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस मुद्दे पर सभी पंचायत समिति सदस्यों और चंदवा प्रखंडवासियों की निगाहें अब जिला प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.