सतबरवा निवासी निर्दोष कुमार ने आरपीएस अनाथ आश्रम के सैंकड़ो बच्चों को गर्म वस्त्र का वितरण किये

बरवाडी़ह : झारखंड में कड़ाके के ठंड को देखते हुए लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र ग्राम रामपुर में आरपीएस सेवा संस्था ट्रस्ट अनाथ आश्रम में सतबरवा निवासी निर्दोष कुमार ने सैंकड़ो अनाथ बच्चों को गर्म कंबल टोपी जैकेट शुवेटार इत्यादि वस्त्र का वितरण किये,जब सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेवारी एक साथ निभाई जाती है तब उसके परिणाम समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं,ऐसे ही काई सराहनीय उदाहरण भी है,मंगलवार को 84 किलोमीटर चलकर महुआडांड़ रामपुर आरपीएस अनाथ आश्रम गांव पहुंचे सतबरवा समाजसेवी निर्दोष कुमार ने आरपीएस अनाथ आश्रम को निरीक्षण करते हुए,अनाथ आश्रम में बच्चों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी बच्चों को कई विभिन्न तरह का गर्म कपड़ा अपने हाथों से पहनने का काम  किये,निर्दोष कुमार ने अनाथ बच्चों को काहे की आप सभी अपना तन मन पढ़ाई के प्रति निष्ठापूर्ण मन लगाकर पढ़ाई में ध्यान दें,और आरपीएस संस्था के अध्यक्ष-कमलेश यादव और पूरे परिवार को इस तरह का सराहनीय महान कार्य को काबिलिये तारीफ करते हुए सभी परिवार के साथ अनाथ बच्चों को दिए बहुत-बहुत धन्यवाद,साथ ही निर्दोष कुमार ने अनाथ बच्चों के लिए महान दानदताओं से सहयोग करने के लिए अपील किये,अनाथ बच्चों का वस्त्र का व्यवस्था सतबरवा निवासी अवध किशोर प्रसाद के उनके पुत्र राम प्रसाद श्रेया वस्त्र और महेंद्र सोनी के पुत्र पिंटू सोनी और सुजीत प्रसाद के द्वारा वस्त्र उपलब्ध कराया गया था, और पत्रकार सुरेंद्र कुमार भुईयां के अध्यक्षता में अनाथ बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया,मौके पर निर्दोष कुमार,गुड्डू कुमार सिंह,रोशन कुमार और अंकु इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.