बसिया गांव में हाथियों का कहर,घर ध्वस्त,अनाज नष्ट,महिला घायल

लातेहार - बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत बसिया, ग्राम में बीती रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई। हाथियों के हमले में जगरनाथ गंझू, पिता धुजर गंझू का कच्चा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घर में रखा सारा अनाज हाथियों ने चट कर दिया, जिससे पीड़ित परिवार के समक्ष गंभीर भोजन संकट उत्पन्न हो गया है। घटना के समय घर के अंदर सो रही सुकरी देवी, पति धुजर गंझू हाथियों के हमले की चपेट में आ गईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों एवं ग्रामीणों की तत्परता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के बाद पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की। साथ ही प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल राहत के तौर पर अनाज एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग भी की। प्रदीप गंझू ने कहा कि लगातार हाथियों के हमले से ग्रामीण परेशान हैं। लेकिन वन विभाग और प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि हाथियों के विचरण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों को बचाया जा सके।

इस मौके पर झामुमो जिला संयुक्त सचिव ऐश्वर्या उरांव, बसिया पंचायत अध्यक्ष साबिर अंसारी, पंचायत सचिव बाबूलाल गंझू, अनिल तुरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उपस्थित ग्रामीणों में झखन गंझू, कुलदीप गंझू, कुम्हार गंझू, जलेसर महतो समेत अन्य लोग शामिल थे। सभी ने एक स्वर में पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने और हाथि के आतंक से स्थायी समाधान निकालने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द राहत और मुआवजा नहीं मिला, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

रिपोर्टर - मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.