रैयतों ने बैठक कर सड़क निर्माण कार्य में अधिग्रहीत भूमि के लिए मुआवजे की मांग की

लातेहार - बालूमाथ शनिवार को कर्मदेव भगत की अध्यक्षता में बालू गांव में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य बालूमाथ उदयपुरा सड़क निर्माण में प्रभावित रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाना था। बैठक में बताया गया कि लगभग पाँच वर्ष पूर्व बालूमाथ से उदयपुरा रोड का निर्माण हुआ था। जिसके लिए बालू ग्राम के कई रैयतों की भूमि का अधिग्रहण किया गया। इस दौरान अनेक रैयतों के घर क्षतिग्रस्त व ध्वस्त हो गए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि आज तक भू-अर्जन विभाग द्वारा मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया. इससे प्रभावित परिवार आर्थिक और सामाजिक संकट झेलने को मजबूर हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कर्मदेव भगत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रैयतों के साथ यह गंभीर अन्याय है। उन्होंने मांग की कि भू-अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहित सभी भूमि के रैयतों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। ताकि उन्हें उनका वैधानिक अधिकार मिल सके बालूमाथ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमीर हयात ने कहा कि रैयतों का हक़ दिलाना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है। पाँच साल बीत जाने के बावजूद मुआवजा नहीं मिलना प्रशासनिक असंवेदनशीलता को दर्शाता है। यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया,तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर कार्यालय तक संघर्ष करने को बाध्य होगी। बैठक में प्रमुख रूप से शिबू भगत,रामू उरांव,दीपक यादव,राजेश भुइयां,जंगल उरांव,सोनू साव, अजय साव,इंद्रदेव उरांव सहित बालू ग्राम के अनेक प्रभावित रैयत उपस्थित थे।

रिपोर्टर - मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.