प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप गंझू की अध्यक्षता में जेएमएम की बैठक संपन्न
बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने की। बैठक में प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं जिला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष मनोज यादव, जिला प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव एवं सुशील यादव ने संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को तेज करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने का कार्य किया। बैठक के दौरान संगठन विस्तार, जनसमस्याओं को लेकर आंदोलनात्मक भूमिका निभाने तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि जेएमएम आम जनता की आवाज है और पार्टी कार्यकर्ता पूरी मजबूती से जनता के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव, सचिव कपिलदेव उरांव, उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अंसारी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद अतीक अंसारी, झारखंड आंदोलनकारी संतोष गुप्ता, शिबू उरांव, बनारस उरांव, बिफा उरांव, पूर्व सचिव परमेश्वर गंझू, मो. इनामुल, रविंद उरांव, सिकंदर उरांव, मुकेश उरांव, अंजनी देवी, साबिर अंसारी, धनंजय गंझू, माइकल कुजूर, युसूफ आलम, श्याम कुमार लोहरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज

No Previous Comments found.