बालूमाथ थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बालूमाथ : बालूमाथ थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने की। बैठक में पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने कहा कि बालूमाथ में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक नहीं होती थी, लेकिन हाल के दिनों में शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ स्थानों पर युवा वर्ग द्वारा शराब का सेवन किया जाता है तथा पूजा के दौरान अश्लील गानों के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कहीं भी किसी प्रकार की समस्या या विवाद होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। वहीं बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सफल बनाने के लिए बालूमाथ पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा पूजा समितियां विसर्जन के निर्धारित रूट में कोई बदलाव नहीं करें। किसी भी तरह के विवाद या अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक को पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ, बालूमाथ अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, बीस सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव, राजद नेता श्यामसुंदर यादव एवं झामुमो नेता मो. इमरान ने भी संबोधित किया और सभी बालूमाथ वासियों से सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। बैठक में एसआई देवेंद्र सिंह, गौतम कुमार, धीरज सिंह, पंचायत समिति सदस्य सहेंद्र राम, चेताग मुखिया नरेश उरांव, कबीर मियां, संजय उरांव, मो. साबिर, सुनील साव, जितेंद्र यादव, रूपेश यादव, मो. आफताब, मनोज उरांव, जयनंदन उरांव, राजू यादव सहित कई गणमान्य लोग एवं पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज

No Previous Comments found.