तेतरियाखांड कोलियरी में कोयले के प्रदूषण से परेशान है ग्रामीण

बालूमाथ :  बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड के विस्थापित ग्रामीण जलते कोयले के प्रदूषण से परेशान होकर बाल्टी और डेकची में पानी भरकर कोलियरी परिसर पहुचे और कोयले की आग को बुझाने का प्रयास किया। मौके पर बोलते हुए विस्थापित नेता सुरेश उरांव, संतोष यादव ने बताया कि तेतरियाखांड कोलियरी में वर्तमान में सीसीएल द्वारा आठ लाख टन कोयला का स्टॉक जमा कर दिया है। जिसमे भीषण आग लगी हुई है। जिसे बुझाने में सीसीएल प्रबंधन फेल है। वही जल रहे कोयले से जहरीला धुंआ कार्बनडाइऑक्साइड निकल रहा है। जिसकी चपेट में स्थानीय ग्रामीण आकर बीमार पड़ रहे हैं। इस कारण हमलोग महिला-पुरूष साथ मिलकर जल रहे कोयला स्टॉक को बाल्टी एवं डेकची में पानी भरकर कोयले की आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है। वही सीसीएल द्वारा विस्थापितों का कई एकड़ का नौकरी मुआवजा बाकी है। सीसीएल खुले 30 वर्षो से अधिक हो गया लेकिन अब तक नौकरी नहीं दिया गया है। अगर सीसीएल उपरोक्त मामले में कोई पहल नही करता है तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर कृष्णा साव,जगरनाथ यादव,अजय चौधरी,भुनेश्वर यादव,दिवाली राम, सूरज साव, संतोष यादव, गीता देवी, पूनम देवी, सीमा देवी, रूबी देवी, सरिता देवी, समेत कई लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.