नेता जी सुभाष चंद्र बॉस की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई
चंदवा : लातेहार चंदवा आज ही के दिन नेता जी का जन्म 23जनवरी 1897 ईस्वी को कटक में हुआ था ब्रिटिश हुकूमत से भारत को छुटकारा दिलाने के लिए नेता जी ने आजाद हिंद फौज की नींव रखी,और भारतीयों से आह्वान किया कि तुम मुझे खून दो,मैं तुझे आजादी दूंगा।इस समारोह के माध्यम से बताया गया कि उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्चा मार्ग होगा।
इस जयंती के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी श्री रामयश पाठक जी,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान,कांग्रेस जिला महासचिव निर्मल भारती,रवि कुमार डे,सुधीर प्रसाद,मनीष भारती ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित एवं मालार्पण करते हुए नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री सेवानिवृत्त शिक्षक रामधारी प्रसाद,कैलाश बैठा,अजित प्रसाद, इसराइल अंसारी,सुनील ठाकुर,बालाजी उरांव,तनवीर आलम,अभिषेक भारती,प्रकाश जायसवाल,अनूप कुमार,मिंटू भारती,राजू,भारती,जीतू साव,अशोक जायसवाल,मोहम्मद रशीद,राजकुमार पांडेय,विजय भारती,
अनेकों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : बब्लू खान

No Previous Comments found.