नेशनल हाईवे पर टेलर व हाईवा की आमने सामने जोरदार टक्कर, दोनों चालक केबिन में दबे
बालूमाथ : बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची चतरा मुख्य पथ एनएच-99 स्थित बजरंग प्रसाद के घर के समीप शुक्रवार अहले सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. जहां अठारह चक्का टेलर जेएच-20एच-2493 सामने से आ रही हाईवा वाहन बीआर-02-जीसी 9679 के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. वहीं दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों वाहन के चालक केबिन में बुरी तरह फंस गए
दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी रंजन पासवान को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंची. इसी क्रम में मानवाधिकार प्रखंड महासचिव सह समाजसेवी राकेश प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और तत्काल जेसीबी मंगवाकर काफी मशक्कत के बाद दबे दोनों चालकों को केबिन से निकाला गया. उन्होंने अपने वाहन से बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहूंचाया. जहां हाईवा चालक योगेन्द्र कुमार यादव, पिता विजय यादव,नगडा बालूमाथ व टेलर चालक श्रवण कुमार, पिता किशोर प्रसाद, डोभी बिहार दोनों का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. घटना के बाद कुछ समय तक एनएच-99 पर यातायात बाधित रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय पुलिस ने तुरंत क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी एंव किरान के माध्यम से हटवाया और यातायात को सामान्य कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों के अनुसार यह घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है.
रिपोर्टर : मो० अरबाज


No Previous Comments found.