नगर पंचायत चुनाव को लेकर झामुमो की पहली बैठक, संगठन को मजबूत करने पर हुआ मंथन

लातेहार : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला अध्यक्ष श्री लाल मोती नाथ शाहदेव के नेतृत्व में झामुमो कार्यालय, लातेहार में नगर पंचायत चुनाव को लेकर पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री लाल मोती नाथ शाहदेव ने की।

बैठक में नगर पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व शिक्षा एवं मध्य निषेध मंत्री श्री बैजनाथ राम ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे नगर के विकास कार्यों को गति मिलेगी।

वहीं जिला अध्यक्ष श्री लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि नगर इकाई चुनाव में नगर अध्यक्ष पद के लिए योग्य और सक्षम उम्मीदवार का चयन अत्यंत आवश्यक है, ताकि नगर पंचायत का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि झामुमो जिला कमेटी द्वारा आगामी बैठक में नगर पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार दुबे, झामुमो जिला सचिव श्री बुद्धेश्वर उरांव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती रीना उरांव, केंद्रीय सदस्य श्रीमती जिला देवी, श्री सुदामा प्रसाद, श्रीमती ममता सिंह, बीस सूत्री सदस्य श्री वासुदेव यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री प्रभात कुमार, जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष शमशुल होदा एवं कामेश्वर भोक्ता उपस्थित रहे।

इसके अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इनायत करीम, उपाध्यक्ष मोहम्मद अहद खान, श्रीमती अंजलि देवी, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती आरती देवी, आर्सेन तिर्की, मनोज चौधरी, सतेंद्र बड़ा, दीपक कुमार, अहसान अंसारी, नसीम अंसारी, अरशद खान, सुशील अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.