चंदवा हिंडालको टोरी साइडिंग में डब्बा लोडरो के बीच धीरज साहू के निर्देश पर कंबल वितरण किया गया
चंदवा : चंदवा हिंडालको टोरी साइडिंग में साइडिंग में काम करने वाले डब्बा लोडरो के बीच झारखंड के पूर्व राज्यसभा सांसद सह छोटानागपुर बॉक्साइट कोल वर्कर्स यूनियन के महासचिव धीरज प्रसाद साहू के निर्देश पर लगभग चार सौ कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण का कार्यक्रम धीरज प्रसाद साहू के निर्देश पर हर वर्ष मजदूरों के बीच चंदवा टोरी रिचुघुटा लोहरदगा, गुरदरी, सेरंगदाग, जैसे खदानो में साइडिंगों में हर वर्ष मजदूरों के बीच कंबल वितरण किया जाता है। इस अवसर पर छोटा नागपुर बॉक्साइट कोल वर्कर यूनियन के नेता निशिथ जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष सोहराब अंसारी मुकेश कुमार सिंह लखन प्रसाद जायसवाल रुखसाना खातून बिहारी साव विसुन साव रवि शंकर जाटव ने मजदूरो के बीच कम्बल वितरण किया। वही कम्बल सभी मजदूरों को श्री साहू ने निर्देश पर दिए जाने पर साधुवाद दिया।
रिपोर्टर : बब्लू खान


No Previous Comments found.