क्या हंसने के कारण भी होती सकती है मौत?
आज के समय में हर कोई इतना व्यस्त हो गया है कि उसे अपने लिए भी समय निकलना पड़ता है. लोगों से मिलना जुलना, बात चीत करना, हसी ठिठोली करना ये साड़ी चीजें तो मानो लोगों के बीच से गायब ही हो गयी है. लोग अब अपने काम को लेकर इतना व्यस्त हैं कि उन्हें कई चीजों के बारे में तो पता ही नहीं चल पता है. हालाँकि ये लोगों के सेहत पर भी काफी प्रभाव डाल रहा है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताएँगे जिसपर आपको भी यकीन नहीं हो पायेगा. कहते हैं कि हसने से सेहत अच्छी रहती है. ये बात बात अपने कई बड़े बूढों और डॉक्टरों के मुह से सुनी होगी. लेकिन क्या अपने कभी ये सुना है की हसने की वजह से किसी की मौत हो गयी. क्या ऐसा भी होता है तो चलिए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है.
अक्सर कहा जाता है कि हमेशा खुश रहने वाले व्यक्ति से हर रोग दूर रहते हैं. लेकिन ज्यादा हसना भी आपकी मौत का कारण बन सकता है. कुछ लोगों को इस बात पै भरोसा नहीं होगा लेकिन ये बात बिलकुल सच है. दरअसल ज्यादा हंसी के कारण फेफड़ों, दिल और दिमाग पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिसे हिस्टीरिकल हंसी भी कहा जाता है. इससे सांस रुकने या दिल का दौरा पड़ने जैसी खतरनाक स्थिति बन जाती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक हंसना अच्छा है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा जोर-जोर से हंसता है, तो शरीर को सांस लेने में परेशानी हो सकती है, जिससे दिल का दौरा या सांस रुकने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसीलिए एक्सपर्ट तेज हंसने पर कंट्रोल करने के लिए कहते हैं. महाराष्ट्र में 2013 में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक 22 साल के युवक मंगेश भोगल ने कॉमेडी फिल्म के दौरान इतनी जोर से हंसी मारी कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई. इसलिए, हंसी सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसे हद से ज्यादा नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब सांस लेने में दिक्कत होने लगे.
No Previous Comments found.