24 वर्षीय युवती की हत्या का मामला मुख्य आरोपी सुरेन्द्र सिंह गिरफ्तार

कौशांबी :  जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में घर पर सो रही 24 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ा। साक्ष्य संकलन के लिए जब पुलिस टीम आरोपी को घटनास्थल पर ले जा रही थी, तभी सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में सुरेन्द्र सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले कोल्हुआ गांव में युवती की हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। युवती अपने घर में सो रही थी, तभी आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच तेज गति से जारी है।

रिपोर्टर : विकाश केशरवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.