विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपविकास आयुक्त नें लिया प्रगति का जायजा

लावालौंग : प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को लेकर उपविकास आयुक्त चतरा अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लावालौंग प्रखंड सहित सभी प्रखंडों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक पंचायतवार आवास की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।समीक्षा के क्रम में उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि अब तक कितने आवास पूर्ण हो चुके हैं और कितने शेष हैं।उन्हें शीघ्र ही तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उपविकास आयुक्त ने लंबित आवासों को लेकर संबंधित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे लाभुकों से समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाएं और तय समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें।साथ ही अपूर्ण आवासों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।बैठक में तकनीकी सहायक,आवास पर्यवेक्षक,पंचायत सचिव सहित प्रखंड स्तरीय कई अधिकारी शामिल रहे। उपविकास आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.