कटिया मुखिया होली मिलन समारोह का किया आयोजन, मुखिया ने कहा होली हमारी संस्कृति व सामाजिक विरासत है

लावालौंग : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कटिया में मुखिया मिसी देवी अपने निजी आवास पर अपने परिवार, समाजसेवियों स्थानीय प्रतिनिधियों तथा अपने पंचायत वाशियो के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के पंचायत सचिव नागेश्वर यादव को विदाई समारोह आयोजित कर मुखिया मिसी देवी तथा मुखिया प्रतिनिधी मिथलेश चौबे ने पूर्व पंचायत सचिव को अंगवस्त्र एवं अन्य सामाग्री देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए ग्रामीणों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. साथ ही तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया।मौके पर कलाकारों ने होली का गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मुखिया प्रतिनिधी मिथलेश चौबे ने कहा कि होली हमारी संस्कृति व सामाजिक विरासत है. होली में जाति, ऊंच-नीच भेदभाव मिट जाता है. रंगों का त्योहार होली सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है. इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतो ग्रामीण,समाजसेवियों एवं सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने उपस्थित हुए।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.