हेडुम पंचायत में एक बच्ची की दर्दनाक मौत: ट्रैक्टर की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची की हुए ये हादसा

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र के हेडुम पंचायत सचिवालय के पास बृहस्पतिवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 वर्षीय अमिषा कुमारी की मौत हो गई। मृतका राजेश यादव की पुत्री थी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अमिषा कुमारी अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अशोक साहू के बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही लावालौंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर अशोक साहू का है, जिसे थाना लाया गया है। इस मामले में तीन लोग अशोक साहू ( ट्रैक्टर मालिक सह पिता)चंदन कुमार ( पुत्र )और आनंद कुमार (पुत्र )को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है। इनमें एक ट्रैक्टर का मालिक और एक चालक का नाम शामिल है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के अंदर वाहनों की तेज रफ्तार से आवाजाही खतरनाक साबित हो रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.