पिछले दिनों प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की कोशिश में रिम्स में घायल मुंतज़िर की इलाज के दौरान मौत

लावालोंग : थाना क्षेत्र के लमटा पंचायत स्थित बक्शी जंगल में प्रेम प्रसंग से जुड़ी वारदात अब हत्या में बदल गई।ज्ञात हो कि मोहम्मद मुंतज़िर अंसारी उर्फ़ पिंटू,जिसे गंभीर हालत में चतरा सदर अस्पताल से रांची रिम्स भेजा गया था,इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी सब्बू परवीन ने बताया कि 2017 से मुंतज़िर से प्रेम संबंध थे, लेकिन उसने विवाह से इंकार कर वर्षों यौन शोषण किया।ना ही वो खुद मुझसे विवाह करने के लिए तैयार था और ना ही किसी और के साथ करने देने के लिए। हाल में सब्बू की शादी तय होने पर मुंतज़िर ने निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। गुरुवार को सब्बू ने साजिश रचकर उसे जंगल बुलाया और छुरी से गला व पेट काट दिया।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.