इस डायरेक्टर ने स्टूडियो में झाड़ू लगाते हुए सीखी फिल्ममेकिंग ....फिल्म ने कमाए 500 करोड़

छावा की ज़बरदस्त सक्सेस का क्रेडिट विक्की कौशल के बढ़ते STARDUM को दिया जा रहा है | लेकिन असल में असली सक्सेस तो छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर है जिनके बिना ये सक्सेस अधूरी मणि जाएगी | लक्ष्मण का सफ़र बेहद ही मुश्किल से भरा हुआ रहा है इसीलिए इनकी सक्सेस की स्टोरी किसी सपने को पुरे होने से कम नहीं है |
छावा को रिलीज़ हुए 13 दिन हो चुके और फिल्म ने 500 का अकड़ा पार कर लिया है और ये अकड़ा बढ़ता ही जा रहा है | थिएटर को लोगो की भीड़ छावा के सक्सेसफुल होने का पूरा सबूत दे रहा है | फिल्म में छत्रपति संभाजी का किरदार निभा रहे विक्की कौशल की जमकर तारीफ हो रही है
श्री देवी की "ENGLISH VINGLISH" और अलिया भट्ट की "DEAR ZINDAGI" तो अपने देखि ही होगी | इन फिल्मो से कोई इम्प्रेस हुए बिना तो रह ही नहीं सकता | इन फिल्मों के कई महत्वपूर्ण सीन्स को जानदार बनाने में इन फ्रेम्स की सेटिंग, लाइटिंग और कैमरा का बहुत बड़ा रोल था | कुछ फ्रेम्स तो इतने खूबसूरत थे की जिसने लोगो का दिल ही जीत लिया | जिसको खूबसूरत बनाने में फिल्म इंडस्ट्री के नामी सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण उत्तेकर है |
इनकी फिल्मे देखकर लगता है की इन्होने किसी बड़ी मीडिया इंस्टिट्यूट से पढाई की होगी | लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है | आपको बता दे की लक्ष्मण जब गॉव छोड़कर मुंबई आये तो वहा वडा पाव बेचते थे जो लोगो को काफी पसंद आते थे जैसे आज उनकी फिल्मे पसंद आती है | इसके बाद एक फिल्म स्टूडियो में स्वीपर की AD देख कर वो वही चले गये | एक बार स्टूडियो में कोई कैमरा अटेंडेंट नहीं था और चीफ कैमरामैन खफा हो रहे थे तो स्टूडियो मालिक ने लक्ष्मण की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'अरे ये बैठा है, इसे ले जा.' इस तरह वो कैमरा अटेंडेंट बन गए | फिर चीफ कैमरा अटेंडेंट, असिस्टेंट कैमरामैन बनते हुए वो फाइनली कैमरामैन बन गए |
एक बार लक्ष्मण ने डायरेक्टर एंथनी डी'सूजा के लिए एक प्रोमो डायरेक्ट किया था, जिन्होंने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट करने का मौका दिया | सुभाष घई ने ये म्यूजिक वीडियो देखा और लक्ष्मण को अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'खन्ना एंड अय्यर' शूट करने के लिए बुलाया. इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी लक्ष्मण का करियर शुरू हो गया. इसके बाद लक्ष्मण को म्यूजिक वीडियो का चांस देने वाले एंथनी ने फिल्म 'ब्लू' शूट करने का मौका दिया |
लक्ष्मण के करियर का बड़ा ब्रेक तब आया और उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'लुका छुप्पी' में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन को डायरेक्ट किया | ये फिल्म दर्शको को खूब पसंद आई और इनकी पहली ही हिंदी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार किये | ये उनके लिए एक धमाकेदार शुरुवात थी | इसके बाद मिमी ने एक और धमाका किया और फिल्म को नेशनल अवार्ड ही मिला | साथ ही कृति सेनन को 'मिमी' के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस' और पंकज त्रिपाठी को 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' का नेशनल अवॉर्ड मिला |
इसके साथ ही 'जरा हटके जरा बचके' भी लोगो को खूब पसंद आई | 'टपाल' से लेकर 'छावा' तक लक्ष्मण की फिल्मों का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है| छावा' के बाद से तो लक्ष्मण उन बड़े डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में दी हैं |
No Previous Comments found.