भूल कर भी न करें ये काम , होगी आर्थिक तंगी

अक्सर हम सभी ये सोंचते है कि आखिर क्यों धन की देवी मां लक्ष्मी का कृपा हम पर नही होती है, लेकिन क्या हमने कभी ऐसा सोचा है कि ऐसा क्यों है , वजह ये है कि हम अक्सर ऐसे कई काम कर देते है जो हमें भारी पड़ जाते है भूल चूक में अक्सर वो कर जाते है जिससे मां लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाती है , आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी भूल की वजह से माता लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाती है ,चलिए विस्तार से बताते है ,
1-नारद पुराण में बताया गया है कि किसी भी व्यक्ति को दिन के समय सोना नहीं चाहिए. जो व्यक्ति दिन में सोता है वो रोगों से ग्रसित होता है और उसकी उम्र भी कम होती है और उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
2-कहते है व्यक्ति को सिर पर हाथ धर कर नहीं बैठना चाहिए. हाथों से सिर खुजलाने के बाद शरीर को छूना अशुभ माना जाता है, इससे धन की हानि होती है.
3-बैठते समय एक पैर से दूसरे पैर को दबाकर बैठना गलत माना जाता है. साथ ही, पैर पर पैर चढ़ाकर सोना भी अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि ऐसा करने से धन और सेहत दोनों की हानि होती है.
4- सिर में तेल लगा रहे हैं और बचे तेल को शरीर के दूसरे अंग में लगाते हैं तो ये दुर्भाग्य का कारण बनता है. ऐसे लोगों को हमेशा आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है.
5-बगैर कपड़ों के सोने से दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है. इस तरह सोने से देवता का अपमान होता है. निर्वस्त्र होकर स्नान करने को भी अशुभ समझा जाता है.
6- बाएं हाथ से कभी पानी नहीं पीना चाहिए. दरअसल शास्त्रों में भोजन से जुड़े हर काम को देवताओं से जोड़कर देखा गया है. अन्न से अन्नपूर्णा देवी को संबंधित माना जाता है जबकि पानी से वरुण देव का संबंध है. ऐसे में इन कामों के लिए बाएं हाथ का उपयोग अशुभ माना जाता है.
7-नाखून और बालों को कभी दांतों से नहीं चबाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से शरीर अपवित्र हो जाता है और ऐसा करने से माता लक्ष्मी भी नाखुश होती हैं.
8- दूसरों के भोजन पर ध्यान नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से दरिद्रता आती है.
No Previous Comments found.