कब हैं वरलक्ष्मी व्रत और कैसे करें लक्ष्मी को प्रसन्न , जाने

हर साल सावन में पड़ता हैं वरलक्ष्मी का व्रत. ऐसी मान्यता हैं की वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को कमलगट्‌टा अर्पित करें और देवी का ध्यान करते हुए लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें, अगले दिन इस कमलगट्‌टे को तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं. 

Keep These 5 Things At Home To Invite Goddess Lakshmi In Hindi

वरलक्ष्मी व्रत की सुबह श्रीयंत्र की शुभ मुहूर्त में स्थापना करें और फिर रात को घी का दीपक जलाकर ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम: मंत्र का 108 बार जाप करें. कहते हैं इससे लक्ष्मी जी घर में स्थाई रूप से विराजित होती हैं.

Astrology: आज का दिन है बेहद खास! मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ये  विधि करें, होगी धन की वर्षा | Astrology: Today is a very special day! Do  this method

वरलक्ष्मी व्रत के दिन महिलाएं आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाकर कुमकुम हल्दी से गेट के दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं. इस दिन 7 कन्याओं को घर बुलाकर चावल से बनी खीर खिलाएं. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं. आर्थिक संकट नहीं रहता.

Diwali Ki Katha: लक्ष्मी पूजन में पढ़ी जाती है दिवाली की यह कथा, माता  लक्ष्मी की रहेगी कृपा

बता दें की दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहे, इसके लिए पति-पत्नी दोनों को वरलक्ष्मी का व्रत करना चाहिए एवं किसी ब्राह्मण को घर बुलाकर भोजन करवाकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार वस्तुओं का दान करना चाहिए.

3 zodiacs will remain wealthy for next 5 months Money Horoscope benefit  from the auspicious glance of Goddess Lakshmi अगले 5 महीने तक 3 राशियां  रहेंगी धनवान, मां लक्ष्मी की शुभ-दृष्टि से

पारिजात का पौधा मां लक्ष्मी को प्रिय है. सावन के आखिरी शुक्रवार यानी वरलक्ष्मी व्रत के दिन इसे घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं. इससे तरक्की होती है. कुबेर जी की कृपा बनी रहती है.

How to Grow Parijat at Home | how to grow parijat at home | HerZindagi

वरलक्ष्मी व्रत रखने से घर में धन रुकना शुरू हो जाता है. जीवन में समृद्धि आती है और मानसिक संतापों से आराम मिलता है.

Devi Lakshmi Leaves Home Due To These Mistakes - Amar Ujala Hindi News Live  - इन कारणों से रूठ कर चली जाती हैं मां लक्ष्मी, जानिए कहीं आप भी तो नहीं कर  रहे ये गलतियां

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.