लेस्लीगंज में दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च

गिरिडीह - नीलांबर पीतांबरपुर दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को लेस्लीगंज थाना पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च थाना परिसर से शुरू होकर कोटखास, गांधी चौक, ढेला चौक समेत मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ।  मौके पर अंचल अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने  कहा कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास जगाना और किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति से निपटना है। वहीं लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। साथ ही इसका मकसद असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए लोगों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो। पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।फ्लैग मार्च  में थाना  के पुलिस  पदाधिकारी विक्रम शील, राजू मांझी,अजय कुमार ,मो.नईम , सच्चिदानंद शर्मा व बड़ी संख्या पुलिस बल शामिल रहे।

रिपोर्टर - अवध किशोर राय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.