सनातन धर्म सभा की बैठक सम्पन्न, 5 अक्टूबर को सम्मान समारोह सह भक्ति जागरण का आयोजन

लेस्लीगंज - सनातन धर्म सभा की केन्द्रीय समिति की एक अहम बैठक 28 सितम्बर को केन्द्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अजीत तिवारी ने की वही संचालन संत कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इसमें संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजसेवी, कार्यकर्ता एवं दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 अक्टूबर 2025 को संध्या 4:00 बजे, पशु अस्पताल एवं मध्य विद्यालय प्रांगण में दुर्गा पूजा समितियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक में समिति की ओर से सभी उपस्थित गणमान्य लोगों एवं पूजा समितियों को माता रानी की चुंदरी ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के उपरांत एक भव्य भक्ति जागरण भी होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक एवं स्थानीय कलाकार देवी गीतों की प्रस्तुति देंगे। बैठक में सनातन धर्म सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष अजीत तिवारी ने कहा कि दुर्गा पूजा समितियाँ धर्म और संस्कृति की सशक्त वाहक हैं, उनका सम्मान हम सबका कर्तव्य है। यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा और समाज में धार्मिक समरसता को बढ़ावा देगा।संत कुमार तिवारी ने जागरण को शक्ति और शांति का माध्यम बताया।बैठक में रामप्रकाश तिवारी, बालकेश पासवान, सीताराम दुबे, प्रसिद्ध नारायण तिवारी, सत्य प्रकाश,सुदर्शन सोनी, दिलीप तिवारी, आकाश सिंह, पिंटू कश्यप, संदीप सोंडिक, ओमप्रकाश सोंडिक, दीपक गिरी,अंकुर राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - अवध किशोर राय
No Previous Comments found.