टीबी के खिलाफ जनसेवा: लायंस क्लब ‘एक परिवार’ की प्रेरक पहल
क्षय रोग (टीबी) देश की एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है, जिसे जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान ने समाज के विभिन्न संगठनों और नागरिक समूहों को भी इस जनआंदोलन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया है। इसी कड़ी में लायंस क्लब लखनऊ ‘एक परिवार’ ने स्वास्थ्य संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक सराहनीय कदम बढ़ाते हुए टीबी रोगियों के पोषण एवं देखभाल हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में केंद्र सरकार के टी बी मुक्त भारत अभियान से प्रेरित होकर लायंस क्लब लखनऊ एक परिवार ने निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 20 नवंबर को डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में 10 टी बी रोगियों को एक माह का पूरक पोषक आहार उपलब्ध कराया।इस अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ सी एम सिंह जी ने क्षय रोग विषयक जानकारी दी।

चीफ मेडिकल सुप्रिटेंडेंट प्रो विक्रम सिंह जी एवं पल्मोनरी डिपार्टमेंट के HOD डॉ अजय वर्मा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस कार्यक्रम में लायंस क्लब एक परिवार की अध्यक्ष लायन मधु श्रीवास्तव, सेक्रेटरी लायन दीप्ति कटियार, VDG-2 लायन दलजीत सिंह 'टोनी', (district chairperson -Event) लायन नवीन झींगरन, डिस्ट्रिक्ट chairperson (Tuberculosis) लायन अनीता गुहा एवं क्लब के सदस्य लायन नीरू भारद्वाज, लायन शैलेश सिंह, लायन वेद प्रकाश अग्रवाल, लायन रचना बग्गा, लायन नरेश बग्गा ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन प्रदीप भारद्वाज जी और लायन सोनू अग्रवाल जी का मुख्य सहयोग रहा।

No Previous Comments found.