लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-B1 ने लखनऊ में निकाली मधुमेह जागरूकता पदयात्रा

लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-B1 ने लखनऊ में निकाली मधुमेह जागरूकता पदयात्रा 


आज 14 नवंबर है आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है जिसे देश बाल दिवस के रूप में मनाता है तो वहीं आज विश्व मधुमेह दिवस भी है। जिसके तहत लोगों को मधुमेह जैसी घातक बीमारी के बारे जागरूक किया जाता है। अगर हम बात करें तो पूरे विश्व में मधुमेह रोगियों की संख्या की तो ये संख्या अब 83 करोड़ हो चुकी है और अगर बात भारत की करें तो ये आंकड़ा 10 करोड़ पार कर चुका है। जो अपने आपमें बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि वर्तमान में केवल बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा भी इस रोग से पीड़ित हो रहे हैं। इसलिए विश्व के बड़े और प्रतिष्ठित समाजसेवी संगठनो में एक लायंस क्लब की लखनऊ इकाई लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-B1 द्वारा राजधानी लखनऊ में विश्व मधुमेह दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए मधुमेह  जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी। ये पदयात्रा राजधानी लखनऊ के लालबाग़ स्थित दयानिधान पार्क से शुरू होकर झंडेबालान पार्क पर जाकर समाप्त हुई। इस मधुमेह  जागरूकता पदयात्रा का नेतृत्व लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-B1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ आर० सी० मिश्रा द्वारा किया गया।

World Diabetes Day 2024: Theme ...

इस मौके पर लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-B1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ आर० सी० मिश्रा  ने सी न्यूज़ भारत पर बोलते हुए कहा कि समय आ गया है कि इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाए। इसलिए आम जनता को जाग्रत करने के लिए लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-B1 द्वारा मधुमेह  जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया।  इस मधुमेह  जागरूकता पदयात्रा के मौके पर लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन नवीन जींगरन, लायन मृदुला जायसवाल, लायन विशाल मिश्रा,लायन शशि मिश्रा, लायन सुदीप कुलश्रेष्ठ समेत सैकड़ों की संख्या में  लायन पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.