लायंस क्लब लखनऊ इंटेलिजेंशिया ने शिक्षक दिवस पर 50 शिक्षकों का किया सम्मान


कहते है शिक्षक जीवन की अमूल्य निधि होते हैं , शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर लायंस क्लब लखनऊ इंटेलिजेंशिया ने ज्ञान और समर्पण के प्रतीक शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी महत्ता को बखूबी प्रदर्शित किया। निराला गेस्ट हाउस, निराला नगर में आयोजित इस भव्य समारोह में लगभग 50 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मान्यता दी गई, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और प्रेरणा का उत्सव मनाया गया। इस आयोजन ने न केवल शिक्षकों को सम्मानित किया, बल्कि समाज में सेवा और एकजुटता का भी संदेश दिया। 

लायंस क्लब लखनऊ इंटेलिजेंशिया द्वारा निराला गेस्ट हाउस, निराला नगर में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के  उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस के सुअवसर पर लगभग 50 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष लॉयन डॉ आर सी मिश्रा जी और क्लब के अध्यक्ष लायन सुदीप कुलश्रेष्ठ जी द्वारा विशिष्ट अतिथियों, लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन आर्ट्स प्रो. अरविंद मोहन, प्रभारी कंप्यूटर साइंस विभाग, प्रो. पुनीत मिश्रा और प्रख्यात वैज्ञानिक अनिल सक्सेना को सम्मानित किया गया।

लायन सुदीप कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में लखनऊ और आसपास के प्रमुख विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य और निदेशकों को लायंस इंटरनेशनल की विभिन्न सेवा योजनाओं से अवगत कराया। विद्यालयों को सेवा शिक्षा के माध्यम से किस प्रकार से समुदाय से जोड़ा जा सकता है और लायंस इंटरनेशनल जैसी संस्था से जुड़कर विद्यालयों छात्रों और शिक्षकों को किस-किस प्रकार के लाभ मिल सकते हैं के विषय में जानकारी दी।

लायन सुनीति श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को युवाओं के लिए प्रायोजित जीवन कौशल विकास संबंधित कार्यक्रम लायंस क्वेस्ट के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम की संरचना और संचालन लायन डॉ निधि नागर द्वारा किया गया।साथ ही वीडीजी द्वितीय लायन दलजीत सिंह टोनी, लायन लवली , लायन लाल जी वर्मा, लायन पवन शर्मा, लायन सोम प्रकाश, लायन सुनीति श्रीवास्तव, पूर्व नगर आयुक्त अरुण श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, लायन डा नीता रस्तोगी, लायन डी के मोदी, लायन निखिल रस्तोगी, लायन स्टेला क्रस्टा और अग्रिमा की सक्रिय सहभागिता रही।कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिए सुरुचिपूर्ण भोजन की व्यवस्था भी की गई।

देखा जाए तो वाकई यह आयोजन यादगार और प्रेरणादायक साबित हुआ। समापन पर सभी के लिए व्यवस्थित सुरुचिपूर्ण भोजन ने इस भव्य समारोह को एक खुशनुमा अंदाज में समाप्त किया, जिससे शिक्षक दिवस का यह पर्व उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.