इस जगह पर लड़कियां नहीं लगा सकती है रेड लिपस्टिक.....
दुनिया बहुत बड़ी है. देखा जाये तो दुनिया में हर एक जगह के अपने कानून है. जिनका पालन करना वहां के लोगों के लिए ज़रूरी होता है. लेकिन कई बार ये कानून लोगों के पहनावे पर और उनके रहन सहन पर भी असर डालता है. यहाँ तक की कई देशों में तो कई चीजों के खाने पीने पर भी पाबंदी है. हालाँकि आज हम भी उन्ही में से एक जगही की बात कर रहे हैं जहाँ पर महिलाओं का रेड लिपस्टिक लगा बैन है. अब आप सोचेंगे भला महिलाओं की लिपस्टिक से क्या मसला हो सकता है. लेकिन ये बिलकुल सच है. नार्थ कोरिया में महिलाएं रेड लिपस्टिक यानि लाल रंग की लिपस्टिक का प्रयोग नहीं कर सकती है. हालाँकि भारत में इस प्रकार की कोई भी पाबंदी देखने को नहीं मिलती है न ही किसी तरह के खाने पर न ही किसी तरह के पहनावे पर. लेकिन नार्थ कोरिया में ऐसा क्यों है आइये जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से....
नार्थ कोरिया में हैवी मेकअप करने पर प्रतिबन्ध है और यही कारण है कि इस रंग का प्रयोग महिलाएं अपनी लिपस्टिक के रूप में भी नहीं कर सकती हैं. लाल रंग की लिपस्टिक लगा कर महिलाएं अक्सर आकर्षित दिखती हैं. जिसके वजह से वहां की सरकार ने इसे बैन करना का ही निर्णय ले लिया. नार्थ कोरिया की सरकार के अनुसार लाल रंग की लिपस्टिक में महिलाएं काफी आकर्षित दिखने लगती है. जिसके वजह से अव्यवस्था फ़ैल सकती हैं. वहीं लाल रंग का साम्यवाद के साथ गहरा नाता है. लाल रंग का साम्यवाद या पूंजीवाद के साथ ऐतिहासिक संबंध है. ऐसे में नॉर्थ कोरिया सरकार इसे पूंजीवाद के प्रतीक के रूप में देखती है. ऐसे में उत्तर कोरिया में रेड लिपस्टिक को ही बैन कर दिया है. नार्थ कोरिया में हैवी मेकअप को वेस्टर्न इफ़ेक्ट भी माना जाता है इसे बैन करने का एक ये भी कारण सामने आता है.
ये चीजों भी हैं बैन
बता दें कि इससे पहले किम जोंग सरकार और भी चीजों पर बैन लगा चुकी है, उनका मानना है कि यह पूंजीवादी विचारधारा से जुड़ी हैं. इस लिस्ट में नैरो, ब्लू जींस, बॉडी पियर्सिंग के साथ महिलाओं के कुछ हेयर स्टाइल भी शामिल हैं. जनता पर नजर रखने के लिए और लोग नियम का सही से पालन करें इसके लिए फैशन पुलिस कड़ी नजर रखती है.
नियम तोड़ने पर है कड़ी सजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में इन नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए जगह-जगह पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. यहां की पुलिस लोगों का निजी सामान चेक करने से भी नहीं हिचकिचाती है और नियम टूटता दिखने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. ऐसे में महिलाएं यहां लाल रंग की बजाय हल्के यानी लाइट शेड की लिपस्टिक ही लगा सकती हैं.
No Previous Comments found.