नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नारे, आज भी युवाओं में जोश भर देता है
आज 23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई जा रही है। आज का ये दिन पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बोस के विचार आज भी युवाओं के मन में जिंदा हैं। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे स्लोगन के साथ उन्होंने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई।
सुभाष चंद्र बोस के ऐसे कई विचार है , जो आज भी युवाओं में जोश भर देते हैं. उन्हके द्वारा दिए गए नारे आज भी इस देश को युवाओं को प्रेरित करते है. उनके द्वारा आजादी के लिए दिए गए नारों ने युवाओं को जोश भर दिया था। उनके लिए नारे देशभर में फैल गए थे। इसमें तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा और दिल्ली चलो का नारा सबसे लोकप्रिय हुआ। आज भी उनके विचार और स्लोगन लोगों के मन में जोश भर देते हैं। आइए सुभाष चंद्र बोस की जयंती के खास मौके पर उनके कुछ विचार पर नज़र डालते हैं-
1. जिनके अंदर ‘सनक’ नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता.
2. संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था.
3. कोई संघर्ष नहीं है, तो जीवन अपनी आधी रुचि खो देता है- अगर कोई जोखिम नहीं लेना है।
4. यदि कभी झुकने की नौबत आ जाए तो वीरों की तरह झुकें।
जो फूलों को देखकर मचलते हैं, उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।
5. सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है।
इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।
6. उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती है, हमें हमेशा ही उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए.
No Previous Comments found.