शशिभूषण की कविता: एक रंग आसमान का, अनेक रंग धरती के

एक रंग आसमान का
अनेक रंग धरती के
घुलते है भीतर
आती है जब तुम्हारी याद।
एक रंग मिलन का
अनेक रंग सपनों के
पड़ते हैं ऊपर
होता है जब तुम्हारा साथ।
एक रंग आँख का
अनेक रंग आत्मा के
रंगते हैं प्राण
देखता हूँ जब तुम्हारा रूप।
एक रंग कविता का
अनेक रंग करुणा के
रचते हैं होठ
कहता हूँ जब तुम्हारा प्यार...
No Previous Comments found.