GOOD FRIDAY:प्रभु यीशु के प्रेम और बलिदान का दिन, पढ़िए ईसा मसीह के संदेश

आज 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे है, जो प्रभु यीशु के प्रेम और बलिदान को हमेशा स्मरण कराता है। गुड प्रभु यीशु का त्याग हमें सच्चे प्रेम और समर्पण की मिसाल देता है। ईसा मसीह का संदेश था - प्रेम, शांति, और करुणा. उन्होंने अहिंसा और सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया. उन्होंने अपने शत्रुओं से भी प्रेम करने और दूसरों के प्रति दयालुता दिखाने का संदेश दिया. ईसा मसीह ने लोगों को बताया कि भगवान के वचन के मुताबिक ज़िंदगी जीनी चाहिए. पेश है ईसा मसीह के कुछ संदेश-
ईसा मसीह के संदेश:
शत्रुओं से भी प्रेम करना चाहिए और उनके लिए भी प्रार्थना करनी चाहिए.
अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ग़रीबों में दान करना चाहिए.
एक-दूसरे से प्रेम करना चाहिए.
सिर्फ़ रोटी के लिए नहीं, बल्कि भगवान के वचन के मुताबिक ज़िंदगी जीनी चाहिए.
अहिंसा व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म है.
घृणा, संघर्ष, हिंसा, और युद्ध का धर्म में कोई स्थान नहीं है.
सत्य को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए.
परमेश्वर और अपने पड़ोसी से प्रेम करना चाहिए.
No Previous Comments found.