POSITIVE THOUGHTS: इन बातों को अपनी जिंदगी में उतर लो, कभी मायूस नही होगे

क्या आप भी अपनी जिंदगी में हताश और निराश है, आप करना तो बहुत कुछ चाहते है लेकिन आप को असफलता और हार का डर लगा रहता है. अक्सर ऐसा होता है आप किसी चीज़ को पाने के लिए अपनी जान लगा देते है. लेकिन अंत में आपको हार और असफलता मिलती है,जिससे आपका मनोबल टूट जाता है. ऐसे में खुद को सकारात्मक रखना काफी ज़रूरी होता है, खुद पर भरोसा रखना ज़रूरी होता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सकारात्मक विचार लेकर आए है. जो आपको हर परिस्थिति में सकारात्मक रखने में मदद करेगा.
- आप दुखो को गिनने बैठ जाओगे, जाहिर है खुशियों की गिनती भूल जाओगे।
- सब्र कोई कमजोरी नही होती है, ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती।बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है!
- हमारा हर सपना पूरा हो सकता है, यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत और लगन हो।
- मुश्किलें कमजोर पड़ जाती है, जब आपको मजबूत पाती है।
- यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती।
- अगर नियत अच्छी हो तो, नसीब कभी बुरा नहीं होता।
- दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं, बस सही वक्त पर कबूल होती हैं।
- सपने देखना एक आम बात है, वो जो व्यक्ति सपने देखता है, वो ही भविष्य में सफलता प्राप्त करता है।
- सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, इसलिए रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहें।
- निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है, मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है।
- दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है, खुद की नजरों में अच्छा बने।
- कुदरत ने हमें हीरा बनाया है, बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा।
- मन का झुकना भी बहुत जरुरी है, सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते।
- मुसीबते जब करीब आती हैं, तभी हमे अंदर मजबूती के करीब ले जाती हैं।
- अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता।
- बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बस एक मजबूत सोच की जरुरत पड़ती है।
No Previous Comments found.