अदम गोंडवी के मशहूर शेर

1. तुम्हारी फ़ाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
तुम्हारी फ़ाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आँकड़ें झूठे हैं ये दावा किताबी है
उधर जम्हूरियत ढोल पीटे जा रहे हैं वो
इधर पर्दे के पीछे बर्बरीयत है नवाबी है
लगी है होड़-सी देखो अमीरी और ग़रीबी में
ये पूँजीवाद के ढाँचे की बुनियादी ख़राबी है
तुम्हारी मेज़ चाँदी की तुम्हारे जाम सोने के
यहाँ ज़ुम्मन के घर में आज भी फूटी रक़ाबी है
2. काजू भुने प्लेट में व्हिस्की गिलास में
काजू भुने प्लेट में व्हिस्की गिलास में।
उतरा है रामराज विधायक निवास में॥
पक्के समाजवादी हैं तस्कर हों या डकैत।
इतना असर है खादी के उजले लिबास में॥
आज़ादी का ये जश्न मनाएँ वो किस तरह।
जो आ गए फुटपाथ पर घर की तलाश में॥
पैसे से आप चाहें तो सरकार गिरा दें।
संसद बादल गई है यहाँ के नख़ाश में॥
जनता के पास एक ही चारा है बग़ावत।
ये बात कह रहा हूँ मैं होश-ओ-हवास में॥
No Previous Comments found.