छठ पूजा की लघु कथा

गाँव के किनारे एक छोटा सा परिवार रहता था। परिवार में माँ, पिता और दो बच्चे थे। सालभर की मेहनत के बाद जब किसान अपने खेत की फसल काटता, तो परिवार खुशियों से भर जाता।

एक साल परिवार के छोटे बेटे ने माँ से पूछा,
“माँ, छठ पूजा क्यों करते हैं?”

माँ मुस्कुराई और बोली,
“बेटा, यह पूजा सूर्य देव और छठी माँ को अर्घ्य देने के लिए होती है। यह हमारी धरती, सूरज और परिवार को खुश रखने का तरीका है। हमें इन्हीं की कृपा से जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि मिलती है।”

बच्चा बोला,
“मैं भी इस साल पूजा में मदद करूंगा।”

छठ की पूर्वसंध्या पर पूरा परिवार घाट पर गया। उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया, व्रत रखा और आपसी प्रेम से भरे गीत गाए। बच्चे ने देखा कि सूर्य की किरणें जैसे उनके परिवार पर आशीर्वाद बरसा रही हों।

उस दिन बच्चे ने जाना कि छठ पूजा केवल एक धार्मिक कर्म नहीं, बल्कि यह परिवार, प्रकृति और आस्था को जोड़ने का त्योहार है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.