सभी राशन कार्डधारकों का बनवाएं आयुष्मान कार्ड,निर्धारित मात्रा से नहीं हो खाद्यान्न की कटौती : डॉ ताराचंद

लोहरदगा : उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आज आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी राशनकार्डधारी परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाएं। पीवीटीजी समूह का भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उक्त क्षेत्र में विशेष शिविर आयोजित कर सभी परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाएं। कोई भी परिवार आयुष्मान कार्ड के तहत मिलनेवाली सुविधाओं से वंचित ना रहे। 

लाभुकों को मिले निर्धारित मात्रा

उपायुक्त ने कहा कि सभी लाभुकों को राशन कार्ड के अनुसार निर्धारित मात्रा में अनाज मिले। किसी भी लाभुक को अगर कम राशन तौलने या दिये जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति के लिए लैम्प्स में मानक के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में चना दाल का वितरण, कार्ड के अनुसार खाद्यान्न वितरण, धोती/लुंगी-साड़ी वितरण योजना आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये।बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, सभी विपणन पदाधिकारी आदि उपस्थित उपस्थित थे। 

रिपोर्टर : निहाल अहमद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.